27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने की डाकघरों में आधार केंद्र बंद होने की शिकायत

अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न डाकघरों में आधार केंद्र या तो बंद हैं या अभी तक चालू ही नहीं हो पाये हैं. कुछ स्थानों पर आधार केंद्र केवल कागजों में ही संचालित दर्शाये जा रहे हैं.

सोनपुर. अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न डाकघरों में आधार केंद्र या तो बंद हैं या अभी तक चालू ही नहीं हो पाये हैं. कुछ स्थानों पर आधार केंद्र केवल कागजों में ही संचालित दर्शाये जा रहे हैं. इसके कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने एवं उसमें सुधार कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों ने इस समस्या को लेकर सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद से शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डॉ रामानुज प्रसाद ने बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एवं भारत सरकार के संबंधित मंत्री से मामले की शिकायत की है. विधायक डॉ रामानुज प्रसाद द्वारा चीफ पोस्टमास्टर जनरल को लिखे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में सोनपुर मुख्य डाकघर के अलावा, सोनपुर आरएस नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, बसंत, सूतिहार, नारांव आदि उपडाकघर स्थित हैं. पूर्व में इन में से कई उप डाकघरों में आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं उपलब्ध थीं, किंतु वर्तमान में अधिकांश केंद्र बंद हो चुके हैं या पेपर पर चल रहे हैं. आधार केंद्रों के बंद होने के कारण आम लोगों को इस चिलचिलाती धूप में आधार कार्ड बनवाने अथवा उसमें संशोधन के लिए छपरा मुख्यालय अथवा अन्यत्र जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रही है़ डॉ रामानुज प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों तथा मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले का संज्ञान लेते हुए बंद पड़े सभी उपडाकघरों में आधार केंद्रों को शीघ्र पुनः संचालित कराएं. दरियापुर में गंडक नदी से वृद्ध का शव बरामद

दरियापुर. प्रखंड क्षेत्र के टरवां मगरपाल के पास गंडक नदी से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. गंडक नदी के दियारा में मवेशी चरा रहे लोगों ने पानी में वृद्ध के शव को देखा. इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गयी. काफी संख्या में लोग वहां जुटने लगे. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी और शव को नदी से निकाला. छानबीन के क्रम में मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत नदी में डूबने से हुई होगी. समाचार प्रेषण तक पुलिस शव की पहचान में लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel