एकमा. अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल संसाधन केंद्र एकमा के द्वारा संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसका उद्घाटन संकुल समन्वयक अरुण कुमार सिंह व संकुल के संचालक कृष्णा भगवान यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को अनुशासन एवं खेल भावना के प्रति शपथ दिलायी गयी. प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. जिसमें सूची में अंकित बालक बालिकाएं प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खेल प्रतियोगिता में शामिल शिक्षक शिक्षिका का सराहनीय योगदान रही. इस मौके पर संदीप कुमार, नजरे हुसैन अंसारी, किरण कुमारी, रजनीश कुमार, नसीम अंसारी, माया शर्मा, उपेंद्र यादव, गाजी हसन, अनूप गुप्ता आदि का सराहनीय सहयोग रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है