दाउदपुर(मांझी). छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उसके पास मौजूद वसूली की रकम करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. जख्मी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के छोटका तेलपा निवासी साकिर अंसारी का पुत्र अरशद अंसारी बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी अरशद अंसारी साहेबगंज पुरानी गुरहट्टी के थोक कपड़ा व्यवसायी रविशंकर गुप्ता के दुकान पर काम करता है. शाम को वह चैनपुर व रसूलपुर बाजार से उधारी की रकम करीब डेढ़ लाख रुपये की वसूली कर बाइक से अकेले वापस लौट रहा था. तभी पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार हथियारबंद तीन अपराधी पहुंचे और दाउदपुर थाना क्षेत्र भोला ढाला के समीप उसे जबरन रोकने का प्रयास किया. जब कर्मी ने अपनी बाइक नही रोकी तो अपराधियों ने फायर कर दिया. जिससे कर्मी के प्राइवेट पार्ट में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा. उसके बाद अपराधियों ने पहले मोबाइल फोन छीनकर बगल में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया और वसूली की गयी रकम लूटकर एकमा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तुरंत पुलिस टीम के साथ घटना-स्थल पर पहुंचे और जख्मी कर्मी को ले जाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां जानकारी मिलने पर एकमा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बाद में जख्मी व्यवसायी कर्मी को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लूट की रकम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

