23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंसर पीड़िता को मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीसरी बार मिली आर्थिक सहायता

प्रखंड के सगुनी पंचायत अंतर्गत सगुनी नटटोला निवासी रामेश्वर नट की पत्नी रूखिया देवी, जो कैंसर से पीड़ित हैं. को मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीसरी बार 80 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी है.

परसा. प्रखंड के सगुनी पंचायत अंतर्गत सगुनी नटटोला निवासी रामेश्वर नट की पत्नी रूखिया देवी, जो कैंसर से पीड़ित हैं. को मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तीसरी बार 80 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी है. इस संबंध में स्वीकृति पत्र प्राप्त होने के बाद पीड़िता और उनके परिजनों में राहत और संतोष का माहौल है. बताया जाता है कि बीमारी की जानकारी मिलने के बाद रूखिया देवी ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तुफान सिंह से मदद की गुहार लगाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुफान सिंह ने त्वरित पहल करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के कंट्रोल रूम से संपर्क किया और पीड़िता के इलाज में हो रहे खर्च को देखते हुए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन सौंपा. गौरतलब है कि इससे पहले रूखिया देवी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से कुल 1,60,000 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है. इलाज की निरंतर आवश्यकता को देखते हुए एक बार फिर 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. जिससे पीड़िता के आगे के उपचार में काफी मदद मिलेगी. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तुफान सिंह ने भरोसा दिलाया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे. वहीं उपस्थित कुणाल सिंह, आयुष राणा, सोनू सावन, ललन राम, रामरीत महतो, लालमोहन महतो, भागीरथ नट, शैलेश नट सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता तुफान सिंह के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel