सोनपुर. छठ पूजा सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व, बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर सोनपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों विशेषकर सोनपुर स्टेशन, हाजीपुर स्टेशन, बरौनी स्टेशन एवं खगड़िया स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वातावरण में छठ मैया के गीतों की मधुर गूंज, भक्तों की श्रद्धा और सेवा भाव का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है. सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किये गये हैं. रेलकर्मी एवं स्काउट्स पूरी तत्परता के साथ यात्रियों को मार्गदर्शन, सहायता और सहयोग प्रदान कर रहे हैं प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई, सूचना प्रणाली, जल व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण जैसे कार्यों में रेलवे स्टाफ की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है. यह दृश्य केवल एक पर्व का नहीं, बल्कि समर्पण, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है.छठ पूजा के दौरान रेलवे की यह सेवा भावना, यात्रियों के लिए एक सुखद और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करती है. छठ मैया की कृपा से सभी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

