छपरा. बासुदेवा थाना क्षेत्र के पेप्सी कंपनी के सामने एक निजी मकान में बुधवार की रात प्यार में असफल युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मामले की जानकारी तब मिली जब वह सुबह नहीं उठा और अपने रूम का दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने बासुदेवा थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी.
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा, तो युवक मफलर के सहारे पंखा से लटककर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. मृतक युवक की पहचान सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के समरी गिरी टोला गांव निवासी शत्रुघ्न गिरी का 25 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार गिरी के रूप में हुई. मृतक युवक बियाडा स्थित वरुण बेवरेज पेप्सी कंपनी में फीटर का काम करता था. जो कंपनी के सामने एक निजी मकान में किराये पर रहता था. इसकी पुष्टि करते बासुदेवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि पेप्सी कंपनी के सामने एक निजी मकान में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक पेप्सी कंपनी में कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करता था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टव्या यह मामला प्रेम प्रंसग का लग रहा है. कारण किसी लड़की का बहुत बार फोन आया था जब उस नंबर पर संपर्क किया गया, तो किसी लड़की का था जो परिवार की नहीं है. वही परिजनों द्वारा बताया गया कि मेरे लड़के का किसी लड़की से इस प्रकार का कोई संपर्क नहीं था.शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
प्रखंड के सवरी गिरी टोला में उस समय दिल दहला देने वाला माहौल बन गया, जब युवक का शव गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मां-बाप, भाई-बहन और रिश्तेदारों की चीख-पुकार से पूरा टोला शोक में डूब गया. अपने लाल बबलू का शव देख हर की आंख नम थी. मृतक दो भाई में सबसे बड़ा लड़का था. वही घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

