13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : जीविका के अधिकारियों के खिलाफ दीदियों ने किया प्रदर्शन, थाने में की शिकायत

chhapra news : प्रखंड के जीविका दीदियों ने जीविका कैडर के प्रखंड अध्यक्ष बिंदु कुमारी की अध्यक्षता में रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान को एक ज्ञापन रविवार सौंपा है.

रिविलगंज. प्रखंड के जीविका दीदियों ने जीविका कैडर के प्रखंड अध्यक्ष बिंदु कुमारी की अध्यक्षता में रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान को एक ज्ञापन रविवार सौंपा है. दिये गये ज्ञापन में जीविका दीदियों में कहा की पूरे बिहार प्रदेश के जीविका कैडर के सदस्यों ने अपनी 10 सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन जीविका के संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कार्य नही करने के स्थिति में नौकरी से हटाने की धमकी दी जा रही है. जीविका दीदियों ने थाना को आवेदन सौंपने के बाद थाना से बाहर निकलकर थाना व नगर पंचायत कार्यालय के बीचों बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि तीन महीने से हमलोलो का मानदेय नहीं मिला है. उन्होंने ने कहा की सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के बजाये कटौती की जा रही है. तीन महीने पूर्व में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. आश्वासन देने के बावजूद सरकार आपने वादे से मुकर रही है. इसके अलावा जीविका कर्मचारियों को आधिकारिक दस्तावेज व पहचान पत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है. इस कारण सर्वे व अन्य सरकारी कार्यों में कठिनाइयां होती है. जीविका दीदियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने ने कहा की सरकार इस कार्य के एवज में मात्र झुनझुना के रूप में दो से तीन हजार रूपये महीने की प्रोत्साहन राशि के रूप दे रही है. जिससे हम जीविका दीदीयों का घर चलाना मुश्किल हो गया है. इतनी पैसों की राशि से दूर दराज क्षेत्र में जाकर विजिट करने में ही सारा पैसा खत्म हो जाती है. जिसके कारण हमारे परिवार की बाल बच्चे की उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है और ना ही तो गांव समाज में हमारी कोई पहचान है. हम एक आम आदमी की तरह जीने को मजबूर हो गयी हूं. जीविका दीदी ने आगे कहा कि जीविका परियोजना व बिहार सरकार के द्वारा समय-समय पर तमाम जीविका दीदीयों व कैडरों से सामाजिक कार्य जैसे शौचालय निर्माण, कोरोना काल में मास्क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास सर्वे, पीआरपी सर्वे, लॉक्स एंट्री, इएलओ सर्वे शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराया गया. लेकिन सरकार अब तक हम जीविका दीदीयों के लिए उचित मानदेय नहीं देती है. हम सभी जीविका सीएम 2016 से परियोजना की सभी कार्य धरातल पर करती आ रही हूं. बावजूद जीविका कार्यालय कर्मी द्वारा बार-बार प्रताड़ित करते हैं. सही से मानदेय देना तो दूर परियोजना बंद होने एवं चयन मुक्त कर देने का धमकी दी जाती है. मांग पूरी नहीं है होती है तो जिला मुख्यालय पहुंचकर एवं सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने का बाध्य होगी. जिसकी जवाबदेही प्रशासन और सरकार होगी. प्रदर्शन करने वाले में प्रखंड सचिव नीतू कुमारी, कोषाध्यक्ष विद्याशंकर प्रसाद, अमित कुमार राम, रीना देवी, प्रतिमा देवी, इंदु देवी, रेखा देवी, सीमा देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, मधु देवी, सुशीला देवी, प्रतिमा कुमारी, मनोरमा देवी, किरण कुमारी, सारिका कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, महामती देवी, ममता देवी, अंजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel