सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से शनिवार को दिवाकालीन सत्र में सारण जिला के शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें सोनपुर नगर परिषद एवं सोनपुर प्रखंड स्थित पांच उच्च विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक दल में शामिल छपरा से आये विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने सबसे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का स्क्रीन टेस्ट लिया. इस टेस्ट में सफल चार चार प्रतिभागियों का चार ग्रुप बनाकर क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागिता के नालंदा दीप ग्रुप में शिशु संघ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऋतिक कुमार, पहाड़ीचक बालिका विद्यालय के मौसम सिंह, केपीएसपी उच्च विद्यालय, गंगाजल के अभिराज एवं मोहित, मगध गौरव ग्रुप में शिशु संघ उच्च विद्यालय के पुकार कुमार, शिव दुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राधे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीरपुर के किशन कुमार एवं पहाड़ीचक बालिका विद्यालय की छात्रा अर्पणा कुमारी, चंपारण प्रेरणा ग्रुप में शिशु संघ उच्च माध्यमिक विद्यालय,सोनपुर की छात्रा नीतू कुमारी, शिव दुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर के छात्र आयुष द्विवेदी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीरपुर खुशी कुमारी एवं पहाड़ीचक बालिका विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी के अलावे मिथिला संस्कार ग्रुप में चार प्रतिभागी के रूप में शामिल किये गये. तीन राउंड तक चले क्विज प्रतियोगिता में चंपारण प्रेरणा ग्रुप 25 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा. वही 15 अंक के साथ मगध गौरव दूसरे एवं नालंदा दीप ग्रुप 10 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के निर्णायक दल में शामिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झौआ, दिघवारा के विज्ञान शिक्षक नसीम अख्तर, उच्च विद्यालय, ताजपुर मांझी के शिक्षक मो.सुलेमान, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मटिहान, दरियापुर के शिक्षक प्रभु बैठा, नसीबुल हक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मौना, छपरा सदर, पुष्कल गिरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डुमरी बुजुर्ग, सोनपुर, गौरव सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,चैनवा नवादा, एकमा एवं सफदर अली मंसूरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनवल, जलालपुर के शिक्षक बड़े ही सहजता से अपना निर्णय सुनाया. प्रतियोगिता के सफल बनाने में अरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारवे परसौना के शिक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह, रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महदलीचक, सोनपुर के संगीत शिक्षक मनोज कुमार सुमन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमनौर के संगीत शिक्षक सुरजीत सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया, छपरा सदर के संगीत शिक्षक अजय कुमार राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रतियोगिता का संयोजन जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय, परसौना, परसा के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

