छपरा. विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक तरफ जहां प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंचने लगे हैं, तो दूसरी तरफ अपने जीत और हर को लेकर ससंकित प्रत्याशी पंडितों और ज्योतिषाचार्य के यहां भी पहुंचने लगे हैं. कोई अपना कुंडली दिखावा रहा है तो कोई अपना ग्रह नक्षत्र. इन सब के पीछे एक ही कारण है की प्रत्याशी यह जानना चाहते हैं कि जिस चुनावी मैदान में ताल ठोक कर खड़े हैं क्या उनकी जीत होगी या नहीं. वहीं मौसम का तकाजा और समय को भांपते हुए विद्वान पंडितों और ज्योतिषाचार्य ने भी अपनी रेट बढ़ा दी है. प्रत्याशी के हैसियत के हिसाब से वह अपना शुल्क ले रहे हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक प्रत्याशी ने बताया कि वह छपरा के ही चर्चित ज्योतिषाचार्य से मिलने के लिए पटना गए थे क्योंकि पटना में उनके अस्थाई आवास है. उन्होंने बताया कि वह चुनाव में खड़े हुए हैं और ग्रह नक्षत्र के अनुसार उनकी जीत जरूर होगी. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं खोलने का भी आग्रह किया. लेकिन इतना जरूर कहा कि वह एक पार्टी विशेष से हैं ऐसे में इस बार जनता उन्हें जरूर जीत दिलाएगी. उन्होंने ज्योतिषाचार्य को 5001 रुपये दिये हैं और पूरे 10 दिन के लिए क्रियाकलाप, पूजा पाठ आदि को लेकर पूरी तैयारी कर दी है. हालांकि कई ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं जो स्थानीय पंडितों और ज्योतिषाचार्य से अपने भाग्य नक्षत्र दिखवा रहे हैं. विद्वान पंडित और ज्योतिषाचार्य भी प्रत्याशी के हैसियत के हिसाब से 251 से लेकर दस हजार तक की शुल्क रख दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

