7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अमनौर में व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर बाजार के एक व्यवसायी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है.

अमनौर. अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर बाजार के एक व्यवसायी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान अमनौर बाजार निवासी स्वर्गीय सुनील जायसवाल के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सोनू कुमार के सीने में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. परिजन उन्हें आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हत्या की सूचना मिलते ही अमनौर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया. स्थानीय दुकानदार, व्यवसायी और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गये. घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने गुरुवार की सुबह घंटों दुकान बंद कर विरोध जताया. सूचना के बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और घटना की तहकीकात की. वहीं इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ और जांच के आधार पर पुलिस ने खोरीपाकर गोविंद निवासी देवचंद्र मांझी के पुत्र विकास मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक के छोटे भाई मोनू जायसवाल ने इस हत्या में कई लोगों के शामिल होने की बात कही है. मृतक की मां मीरा देवी ने बताया कि सोनू जमीन बिक्री करने की बात कर रहा था और शायद उसने जमीन पर एक से डेढ़ लाख रुपया उठा के रखा था. परिजन अभी एक वर्ष पूर्व हुई पिता की मौत के दुःख से उबर भी नहीं पाए थे कि यह दूसरा दुख का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक सोनू की शादी को डेढ़ वर्ष ही हुआ था. डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गयी है. उन्होंने व्यवसायी समुदाय को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel