22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. दीपावली व छठ पर 600 करोड़ का व्यपार होने की उम्मीद, अभी से ही होने लगी सामानों की बुकिंग

दीपावली के पहले वेतन मिल जाने पर बाजार बढ़िया रहेगा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उम्मीद है कि दीपावली और धनतेरस के पहले सरकारी कर्मियों को वेतन मिल जायेगा

छपरा. दशहरा बीतने के साथ ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. 20 अक्तूबर को प्रकाश पर्व दीपावली है. महीने के अंत में लोक आस्था का महापर्व छठ भी है. इसका असर बाजार पर दिखने लगा है. साग-सब्जी और दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमत के बीच सोना-चांदी की कीमत में वृद्धि से सर्राफा बाजार की चमक फीकी रह सकती है. इसके बावजूद 600 करोड़ से अधिक का व्यवसाय दीपावली और छठ में होने का अनुमान है.

दीपावली के पहले वेतन मिल जाने पर बाजार बढ़िया रहेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उम्मीद है दीपावली और धनतेरस के पहले सरकारी कर्मियों को वेतन मिल जाएगा. निजी कर्मियों को वेतन नहीं मिला तो एडवांस लेकर काम चलाएंगे. इसके अलावा फाइसेंस की सुविधा भी है. लेकिन, माह के अंतिम में धनतेरस और दीपावली का असर पर बाजार भी दिखेगा ही. वेतन का असर भी खरीदारी पर खूब दिखता है.

आभूषणों की भाग रही कीमत का भी असर रहेगा

छपरा के आभूषण के बड़े व्यवसाई वरुण प्रकाश ने बताया कि पिछले हफ्ते सोना का भाव बढ़कर 112500 (10 ग्राम) हो गया है. एक-दो दिन में चांदी की कीमत बढ़कर 1.40 लाख प्रति किलो हो गयी है. कीमत का बढ़ना धनतेरस तक जारी रह सकता है. माह के अंत में त्योहार होने का असर तो रहेगा. फिर भी बाजार ठीक रहने का अनुमान है. लोग खरीदारी करेंगे.

वाहन बाजार भी गरम

धनतेरस के दिन बाइक और अन्य गाड़ियों की बिक्री खूब होती है.एजेंसियों ने बुकिंग शुरू कर दी है. लोग अपने चॉइस की कलर के अनुसार गाड़ियों की बुकिंग कर रहे हैं. तीन पहिया और चार पहिया वाहन के खरीदार भी धनतेरस का ही इंतजार देख रहे हैं. और इनकी भी बुकिंग हो रही है.

किराना मंडी भी तैयारी में

थोक किराना मंडी साहिबगंज और सरकारी बाजार में भी बाजार के उतार-चढ़ाव का असर दिख रहा है. थोक व्यवसायि सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी भी बाजार मंदा है. माह के अंत में पर्व होने से खरीदारी करने की शक्ति घट जाती है. थोक व खुदरा बर्तन के व्यवसायी कृष्ण गुप्ता ने बताया कि दीपावली और छठ में अच्छा व्यवसाय होने का अनुमान है.

केवल धनतेरस पर 350 करोड़ का बाजार

धनतेरस को लोग शॉपिंग से जोड़कर देखते हैं. पांच दिनों के महापर्व में सबसे अधिक शॉपिंग इसी दिन होती है. विभिन्न व्यापारिक संगठनों का अनुमान है कि इस बार केवल धनतेरस पर 350 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. पिछले साल धनतेरस पर 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी इलेक्ट्रानिक अप्लाइंसेस, वाहन और जूलरी की रहेगी. इसके बाद बर्तनों का स्थान आता है. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल के अनुसार ने इस बार केवल धनतेरस और दिवाली पर 350 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. पिछले साल 250 करोड़ का कारोबार हुआ था.

बर्तन बाजार सबसे आगे तैयार

धनतेरस पर बर्तन का बाजार सबसे बड़ा होता है. अकेले बर्तन का कारोबार 100 करोड़ के लगभग होने का अनुमान है. व्यापारियों के अनुसार लोग 25 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के बर्तन लेते हैं एल्मुनियम की जगह स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन लोगों को अधिक पसंद आते हैं. व्यापारियों के अनुसार इस बार बर्तन भी काफी महंगे हुए हैं. पिछली धनतेरस की तुलना में इस बार 10 से 20 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ी हैं. दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि इस बार 500 से लेकर दस हजार रुपये तक की मूर्तियां भी बर्तन बाजार में उपलब्ध है. लोगों को खासतौर से पीतल की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां अधिक पसंद आ रही है. इनमें कई वैरायटी आ गई हैं. पीतल की थाली और पीतल के सेट, पीतल का कलसूप, मंगल कलश की काफी अधिक डिमांड है. यह 800 से 5000 रुपये तक में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल तो छठ पूजा में अधिक होता है लेकिन इसकी खरीददारी धनतेरस पर होती है. व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर पूरी कोशिश यही रहेगी कि कोई भी व्यक्ति दुकान से खाली हाथ न जाए. लोगों को सामान लेने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसलिए लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं. 500 से छोटे आइटम के लिए अलग, 500 से 2000 तक की रेंज के लिए अलग और 2000 से 10 हजार तक की रेंज के लिए अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं. सबसे अधिक भीड़ 500 और 2000 के काउंटरों पर रहने की उम्मीद है, इसलिए यहां अधिक कर्मी लगाए गए हैं.

ज्वेलरी दुकानदार भी सजा रहे दुकान

धनतेरस पर बड़ी हिस्सेदारी जूलरी सेगमेंट की होगी. जूलरी में चांदी के सिक्के, सोने के सिक्के, चांदी के बर्तन, इस साल होने वाली शादियों के लिए जूलरी सेट, कंगन, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, हीरे की अंगूठी आदि की डिमांड ज्यादा होगी. लोग अपने पॉकेट के हिसाब से यहां खरीदारी करेंगे क्योंकि महीना का अंतिम दिन है. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर बाजार काफी अच्छा रहने की उम्मीद है. सबसे अधिक भीड़ धनतेरस वाले दिन होती है. इस दिन सोने-चांदी, डायमंड के गहनों, सिक्कों, मूर्तियों और बर्तन की बिक्री काफी अधिक होने की संभावना है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बाजार 75 करोड़ के आसपास रहने की संभावना है. व्यापारियों के अनुसार बाजार में ग्राहक अभी से निकल रहे हैं. काफी लोगों ने अपने आइटम बुक करवा दिए हैं और वह डिलिवरी धनतेरस वाले दिन मांग रहे हैं. एलईडी, स्मार्ट टीवी, फोन, वॉशिंग मशीन, एयर प्यूरीफायर, लैपटॉप, एसी, स्मार्ट वॉच आदि की सबसे अधिक डिमांड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel