दिघवारा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. दोनों मामलों को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस जांच में जुट गयी है. पहली घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाला स्थित सब्जी आढ़त के पास की है.
इस संबंध में दरियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी स्व देवशरण प्रसाद के पुत्र तारकेश्वर प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वे सब्जी आढ़त के पास अपनी बाइक खड़ी कर काम से कुछ देर के लिये गये थे. जब वे लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं दूसरी घटना शीतलपुर पुरानी बाजार की है. इस संबंध में शीतलपुर निवासी हाफिज मियां के पुत्र फजल मियां ने बताया कि उन्होंने बाजार के समीप अपनी बाइक खड़ी की थी, जहां से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली.साइबर ठगों ने खाते से उड़ाये 29 हजार, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
दिघवारा. थाना क्षेत्र के मानूपुर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र मनीष कुमार श्रीवास्तव साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं. अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 29 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित द्वारा दिघवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है. दर्ज आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में है. कुछ दिनों पहले उनके खाते से 29,000 रुपये साइबर फ्रॉड के तहत निकाल लिये गये. खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण उन्हें समय रहते लेन-देन की जानकारी नहीं मिल सकीय बाद में जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है