नगरा. थाना क्षेत्र के छपरा–मसरख मुख्य मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह कादीपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने पीछे से एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार खालपुरा डोरीगंज निवासी लालबाबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ राजेश पंडित ने प्राथमिक उपचार किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालबाबू सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पास की दीवार से टकराकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा किया. ऑटों चालक को हल्की चोट आयी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगरा थाना पुलिस की डॉयल 112 टीम मौके पर पहुंची.पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

