छपरा. छपरा कचहरी स्टेशन पर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों के द्वारा प्लेटफार्म के बाहर या सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक लगाने के बजाय आरपीएफ पोस्ट पर ही खड़ी कर ड्यूटी की जाती है. आरपीएफ पुलिस चौकी के समीप खड़े दोपहिया वाहन कहीं ना कहीं व्यवस्थाओं की भी पोल खोल रहे हैं. छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग की व्यवस्था रेल प्रशासन के द्वारा की गयी है. फिर भी पुलिसकर्मी या अन्य कर्मी बाइक चोरी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यालय के समक्ष ही बाइक खड़े कर देते हैं. वहीं अगर बात करें तो सर्कुलेटिंग एरिया में तो यहां आये दिन असामाजिक तत्वों का भी डेरा लगा रहता है. कचहरी स्टेशन के गेट पर जहां चाय दुकानदार समेत पान दुकानदार कि संख्या भी अधिक है और वहां पर चाय पीने को लेकर आये दिन जमावड़ा लगा रहता है. ऐसी अवस्था में कहीं ना कहीं पुलिसकर्मियों को भी यह भय बना रहता है कि सर्कुलेटिंग एरिया में अगर वहां खड़े होंगे तो वहां से चोरी हो सकती है. हालांकि सर्कुलेटिंग एरिया से बाइक की चोरी हो जाना आम बात है. जानकारी के अनुसार जब किसी वरीय अधिकारी का आगमन होता है तो सर्कुलेटिंग एरिया से आरपीएफ व जीआरपी की टीम नियमित तौर पर सभी दुकानदारों को दुकान लगाने से मना करती है लेकिन उसके बावजूद भी दुकान लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

