21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : शहर में दिनदहाड़े बाइक व तीन हजार नकद की लूट

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक के समीप हथियार के बल पर चार अपराधियों ने मोटरसाइकिल की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं अस्पताल चौक स्थित सुधा काउंटर से भी लगभग तीन हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

छपरा. बुधवार की दोपहर एसपी डॉ कुमार आशीष सभी थाना के इंस्पेक्टर समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे. इसी बीच शहर के बीचो बीच बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो लूट की घटना को अंजाम दे डाला. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक के समीप हथियार के बल पर चार अपराधियों ने मोटरसाइकिल की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं अस्पताल चौक स्थित सुधा काउंटर से भी लगभग तीन हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. रिविलगंज थाना क्षेत्र के अनिकेत सिंह ने बताया कि मैं डॉक्टर केएम दुबे के क्लिनिक के समीप अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था तभी एक अपराधी आकर मेरी गाड़ी की चाबी व मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों के बीच कुछ देर के लिए हाथापाई भी हुई. हाथापाई के क्रम में ही महिला थाने की गाड़ी गुजर रही थी, लेकिन उनकी तरफ से भी अपराधियों को पकड़ने की कोई पहल नहीं की गयी. अनिकेत कुमार का कहना था कि अगर पुलिस के द्वारा पहल की जाती तो शायद सभी अपराधी पकड़ में आ जाते और एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होता. वहीं निजी क्लिनिक से भी कोई उसकी मदद को नहीं पहुंचा. इधर घटना होने के बाद सभी अपराधी बगल के ही सुधा दुकान में घुसकर पिस्टल के बल पर गल्ले में रखे रुपए नगदी लेकर फरार हो गये. सूचना पर पुलिस पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की जांच-पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel