Bihar News: वर्षों से एक आधुनिक बस स्टैंड का इंतजार कर रहे प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के लोगों के लिए साल 2026 राहत लेकर आने वाला है. जिला परिषद की ओर से शहर में जल्द ही एक अत्याधुनिक तीन मंजिला बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और फिलहाल स्थल पर मिट्टी भराई का काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष निर्माण जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
तीन मंजिला होगा नया बस स्टैंड
यह नया बस स्टैंड जी प्लस-3 यानी तीन मंजिला होगा. खास बात यह है कि यहां बसों की व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित किया जाएगा. तीनों मंजिलों पर अलग-अलग तरह की बस सेवाएं संचालित होंगी. एक तल पर अंतरराज्यीय बसें, दूसरे पर राज्य के भीतर चलने वाली बसें और तीसरे तल पर स्थानीय बसों के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इससे यात्रियों को बस पकड़ने में आसानी होगी और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक कम होगी.
बस स्टैंड में मिलेंगी ये सुविधाएं
बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जाएगा. यहां प्रतीक्षालय (Waiting Room), टिकट काउंटर, साफ-सुथरे शौचालय, पीने के पानी और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाने की योजना है.
छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री परियोजना से शहर को बड़ी सौगात
इसी के साथ छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री परियोजना ने भी शहर को बड़ी सौगात दी है. इस परियोजना पर करीब 50 से 55 करोड़ रुपये की लागत आई है. सेकंड एंट्री में आधुनिक भवन, चौड़ा प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी गई है. फुट ओवरब्रिज के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचना अब आसान हो गया है. नई बस स्टैंड और जंक्शन की सेकंड एंट्री के शुरू होने से छपरा शहर के यात्रियों को आने वाले समय में काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

