छपरा. भोजपुरी की समृद्ध विरासत और इसकी सांस्कृतिक पहचान को केंद्र में रखते हुए फिल्म मांग भरो सजना की पूरी टीम शनिवार को शहर एक सिनेमा में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राकेश त्रिपाठी, अभिनेत्री मेघाश्री अभिनेता राहुल शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा की वर्तमान स्थिति, दर्शकों की पसंद और बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति को लेकर विस्तृत बातचीत की. डायरेक्टर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भोजपुरी भाषा महेंद्र मिश्रा की भाषा है.जिसकी गहराई और समृद्धि अद्वितीय है. उन्होंने चिंता जताते हुये कहा कि आज के कई युवा भोजपुरी दर्शक और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से दूर होते जा रहे हैं.जबकि भोजपुरी विश्व की सबसे जीवंत भाषाओं में एक है.उन्होने भोजपुरी के फन को सम्मान दें और भोजपुरी के प्रति अपनी सोच बदलें, किसी भी भाषा की ताकत उसके बोलने वालों की सोच में होती है.त्रिपाठी ने बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लागू कर फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा प्रोत्साहन दिया है.फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मेघाश्री ने कहा कि एक मनोरंजक भावनात्मक और संदेशपूर्ण फिल्म है जिसे दर्शकों का भारी समर्थन मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

