रिविलगंज. बाल विकास योजना कार्यालय के सभागार में महिला व बाल विकास निगम के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत विश्व बाल दिवस के अवसर पर बेटी जन्मोत्सव एवं कन्या अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कन्या शिशुओं की माता को जिला प्रशासन की ओर से जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा बधाई संदेश एवं बेबी किट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बालिका शिशु के जन्म दर को प्रोत्साहित करना है ताकि समाज लड़कों और लड़कियों में कोई भेदभाव ना करें एवं कन्या भूण हत्या के संबंध में जागरूकता पैदा की जा सके. इस अवसर पर जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन सारण की वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ सत्येंद्र कुमार मो इमामुद्दीन आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका निहारिका कुमारी, गरिमा कुमारी, रिमझिम कुमारी, एवं श्वेता कुमारी सेविका सहायिका एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

