मढ़ौरा. आयुष्मान भारत से निजी अस्पताल को जोड़ने की प्रक्रिया के बाद अब रजिस्टर्ड दवा दुकानों को जोड़ने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. मंगलवार को असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता के नेतृत्व में आयुष्मान भारत से जुड़े कर्मियों ने मढ़ौरा पहुंच कर दर्जनों दवा दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया. मढ़ौरा चीनी मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के जिला परियोजना समन्वयक दिवाकर श्रीवास्तव, पिरामल स्वास्थ से क्षमा और कुन्दन शर्मा उपस्थित थे. असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा यह पहल की गयी है. इसमें दवा दुकानदार और हेल्थ केयर सेंटर को आयुष्मान भारत के डिजीटल मिशन से जोड़ा जा रहा है. इससे सरकार और मरीज दोनों को सुविधा मिलेगी. सभी सूचनाएं आयुष्मान के डिजिटल पर उपलब्ध रहने पर एक डेटा बेस तैयार होगा. एडीसी ने बताया कि दवा दिकानों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी. अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक दिन दो बजे से पांच बजे तक दुकानों का आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रेशन होगा. इस दौरान प्रमुख दवा दुकानदारों में जिला दवा संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ स्थानीय दुकानदार सोनू सिंह, जयकिशोर सिंह, धर्मवीर सिंह, घुटूक सिंह, हरदन सिंह, चंद्रकेत नारायण सिंह, राजकुमार गिरि, शुभम कुमार, अनीश शर्मा, करमुल्लाह अंसारी, राबू राम सिंह, केतन सोनी, अजय कुमार, राहूल सिंह, नौशाद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

