छपरा. जिलाधिकारी के निर्देश और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के मार्गदर्शन में, स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल में मंगलवार को नशीले पदार्थों और जहरीली शराब के दुष्परिणामों पर आधारित तीन विधाओं निबंध लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाना और समाज को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करना था. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. निबंध लेखन में प्रतिभागियों ने नशे के दुष्परिणामों, स्वास्थ्य पर खतरा, पारिवारिक विघटन, सामाजिक अपराध एवं भविष्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत किये. वहीं चित्रकला में बच्चों ने रंगों के माध्यम से नशे की अंधेरी दुनिया और इसके विपरीत नशामुक्त जीवन की उजली दिशा को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया. वाद-विवाद में प्रतिभागियों ने तार्किक ढंग से विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे. उनकी वाणी, शैली और दमदार तर्कों ने उपस्थित सभी दर्शकों को प्रभावित किया. निर्णायक मंडल सदस्यों में नसीम अख्तर, विष्णु कुमार, प्रभु बैठा, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, मो. सुलेमान, नसीबुल हक, शाहबाज कलाम, राजू महतो, वशिष्ठ कुमार और हिमानी आर्या शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर सफल छात्रों का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को जल्द ही पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

