परसा. बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर 22 से 27 फरवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति व साइबर अपराध के खिलाफ एक विशाल जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल मस्तीचक और इंटेल्स कुशल युवक संस्था के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अभियान की शुरुआत अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल मस्तीचक से हुई, जहां से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मस्तिचक मोड़, सैदपुर, परसा बाजार, खलीफा चौक, दरोगा राय चौक होते हुए हाइस्कूल चौक परसा तक प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर समाज को नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल मस्तीचक द्वारा नशा मुक्ति से जुड़ी झांकी निकाली गयी, जिसमें नशे के दुष्प्रभावों को चित्रित किया गया था. वहीं, इंटेल्स परसा के छात्रों ने साइबर अपराध से बचाव के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के जाल में फंसने से बचा जा सकता है. कार्यक्रम में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के निदेशक मृत्युंजय तिवारी, इंटेल्स परसा निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा अमित कुमार सिंह, जितेश राज, एसआइ दीपक कुमार, राजदेव दास, अजित लाल, गणेश समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि समाज को नशे और साइबर अपराध से बचाने के लिए गांव-गांव तक जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए फ्रॉड कॉल, संदिग्ध मैसेज और अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी. साथ ही, किसी को भी ओटीपी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

