19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकमा में नशामुक्ति भारत अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकमा में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी.

एकमा. अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकमा में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर पश्चिमी ढाला होते हुए एकमा बाजार का भ्रमण करती हुई पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, स्वस्थ समाज नशामुक्त समाज” जैसे नारों के माध्यम से आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और नशामुक्त जीवन अपनाने का संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सारिका द्विवेदी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पूरे समाज को भी प्रभावित करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. रैली में पंकज कुमार, मुकेश साह, रंजन सिंह, मनोरमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विनीता प्रियम, संदीप दुबे, सुरेश शर्मा, मृत्युंजय कुमार, कुमार अविनाश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel