छपरा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव में विद्यालयों में जाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा.
इसी क्रम में दिघवारा प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. यह जागरूकता कार्यक्रम जनक ईश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती जलाल में आयोजित हुआ. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों और इस लत से बचने के उपायों के बारे में बताया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी और कई सवाल भी पूछे.आशा को भी किया गया प्रशिक्षित
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शीतलपुर डीह एवं बस्ती जलाल में आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में नशे के शिकार या तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जिला तंबाकू विमुक्ति केंद्र भेजें. ताकि उन्हें समय पर परामर्श और इलाज मिल सके. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा ने चिंता जताते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से रोगियों की संख्या बढ़ रही है. जिसे केवल आत्मचिंतन और निरंतर जागरूकता से रोका जा सकता है. संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि तंबाकू के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाई जाये और उन्हें इसके दुष्परिणामों से बचाया जा सके. गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह, फेफड़े और पेट के कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है.
निशुल्क पराशर्म की सुविधा उपलब्ध
साइकोलॉजिस्ट डॉ निधि ने तंबाकू की लत से उत्पन्न मनोवैज्ञानिक प्रभावों की चर्चा की और बताया कि यह आदत धीरे-धीरे व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को भी प्रभावित करती है. उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए जिले के सदर अस्पताल स्थित डीटीसीसी पर नि:शुल्क परामर्श और सहायता उपलब्ध है. इस आयोजन में सीएचओ विकास कुमार एवं नेहा कुमारी ने भी सक्रिय सहयोग किया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है