16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 30 से अधिक विश्वविद्यालयों से आये हैं आवेदन

Chapra News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 23 मार्च को निर्धारित है. 26 सौ अभ्यर्थियों ने पैट परीक्षा के लिए अप्लाइ किया है.

छपरा. पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 23 मार्च को निर्धारित है. 26 सौ अभ्यर्थियों ने पैट परीक्षा के लिए अप्लाइ किया है. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पीजी उत्तीर्ण छात्रों के अलावा देश के करीब 30 विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. विश्वविद्यालय के पीएचडी सेक्शन से मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय, भागलपुर, गया व मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय, पुणे विश्वविद्यालय, कुमायूं यूनिवर्सिटी आदि से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं यूपी के भी कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय से छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिएअप्लाइ किया है. सभी अभ्यर्थियों का एडमिट तैयार किया जा रहा है. 10 मार्च तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जायेगा. विदित हो कि पिछले सत्र में भी पैट के लिए करीब 40 विश्वविद्यालय से आवेदन आये थे. इस समय जेपीयू में जो पीएचडी का सत्र चल रहा है. उसमें भी जेपीयू समेत देश के 28 विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जिनके कोर्स वर्क का परिणाम आने के बाद गाइड अलॉट किया जा चुका है.

पैट उत्तीर्ण होने के बाद 861 सीटों पर होगा नामांकन

जेपीयू में पीएचडी में पीजी के 17 विषयों के अंतर्गत 861 सीट उपलब्ध है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन साक्षात्कार के आधार पर इन सीटों पर लिया जायेगा. वहीं नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सीधे तौर पर शामिल होने का अवसर मिलेगा. जहां वेटेज अंक के आधार पर उनका नामांकन होगा. वेटेज अंक विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही निर्धारित किया जा चुका है.

गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए बढ़ेंगी व्यवस्थाएं

कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेयी ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जो भी छात्र-छात्राएं शोध पाठ्यक्रम में दाखिला लेंगे. उन्हें रिसर्च के दौरान बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय सजग है. गुणवत्तापूर्ण शोध को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके लिए छह माह के कोर्स वर्क के सिलेबस में भी कई स्तर पर बदलाव किये गये हैं. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस में ही सभी पीजी विभागों का संचालन हो रहा है. ऐसे में एक जगह से पीएचडी कोर्स वर्क के कक्षाओं की मॉनिटरिंग आसान होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें