छपरा. सदर अस्पताल एवं शहरी क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत एएनएम कर्मियों ने गुरुवार को अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. एएनएम कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से वेतन पुनरीक्षण, सेवा स्थायित्व, कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पदोन्नति, मातृत्व अवकाश सहित अन्य मांगों को लेकर वे संघर्षरत हैं. धरना के दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि उनकी जायज मांगों को विभागीय स्तर पर भेजकर समाधान की दिशा में पहल की जायेगी. सिविल सर्जन से मुलाकात और आश्वासन मिलने के बाद एएनएम कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर समय पर कार्रवाई होती है, तो वह और बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन कर सकेंगे. मौके पर मौजूद कर्मियों ने इस आंदोलन की खबर को प्रमुखता से उठाने के लिए प्रभात खबर का आभार भी जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

