सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में शुक्रवार को आम्रपाली कलाजत्था हाजीपुर, वैशाली के कलाकारों द्वारा ग्राम श्री मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दो सत्रों में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आरंभ लोक गायक अभय सिंह दादा की शिव भजन से हुई. उन्होंने रऊए शरण्ईया में बनी हे शिव शंकर दानी…से शुरुआत की और फिर देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ गाकर समां बांधा. लोक गायक लालमोहन चौहान ने नशा न करना मान लो कहना और जगह-जगह पर ए भैया पेड़ पौधा लगवा… जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. लोक गायक अनिल दीवाना ने जहिया से गइले मधुवनवा की प्रस्तुति की. मंच का संचालन आम्रपाली कला जत्था के सचिव वउद्घोषक बिट्ठल नाथ सूर्य ने संभाला. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद, कलाकारों ने नशा मुक्ति पर आधारित एक मार्मिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं. नाटक की कथा एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो नशा का आदी हो चुका है और दुनियादारी छोड़कर सिर्फ नशे की भ्रामक जिंदगी में जी रहा है. जब उसके परिवार में छोटे पुत्र की इलाज के अभाव में मृत्यु हो जाती है, तब उसकी आंखें खुलती हैं. पुत्र को खोकर वह समाज में शपथ लेता है कि वह आज से नशा नहीं करेगा. पात्र परिचय में शराबी की भूमिका में रवि शंकर पासवान, पत्नी की भूमिका में सावित्री कुमारी, बेटी की भूमिका में सीमा कुमारी, बेटा की भूमिका में नरोत्तम सूर्या, नाल वादक राजू कुमार इफेक्ट रवि शंकर, सोनू बाबू, आदि कलाकारों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

