रिविलगंज. छपरा सिवान मुख्य पथ के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के समीप छपरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौदा डाला, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के नाराज आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर छपरा सिवान मुख्य पथ पूरी बाधित कर दिया और वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग करने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आवागमन बहाल करने को लेकर समझाने की प्रयास में जुटी हुई है. मृतक महिला की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के महिला टेकनीवास गांव निवासी मेघा तिवारी के 27 वर्षीय पुत्री जया देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक जया देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व मशरक थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी, वो अपने पिता के घर एक सप्ताह पहले आयी थी, गुरुवार की शाम जाया देवी टेकनिवास बाजार से खरीददारी कर लौट टेकनिवास गांव लौट रही थी, तभी बाजार दो सौ मीटर पूरब दूरी पर एकमा से छपरा के तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने रौद डाला. फिलहाल खबर लिखे जाने तक एक घंटा से अधिक समय से सड़क पर आवागमन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है