नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव में शनिवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से खैरा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन के अनुसार, एक पक्ष से सरिता देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए मारपीट और घायल करने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष से काजल कुमारी ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों पक्षों ने अपने-अपने आवेदन में लाठी-डंडा एवं अन्य वस्तुओं से हमला कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरा पुलिस ने एक पक्ष से रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

