रिविलगंज. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पीछे पानी भरे गड्ढे में दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा मृतकों के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है. दोनों बच्चे अभी स्कूल नहीं जाते थे. अगले साल अभिभावक उनका नामांकन कराने वाले थे. प्रतिदिन की भांति वह सोमवार को भी सुबह उठे और घर से बाहर निकल कर खेलने चले गये थे. रेलवे लाइन पार करते ही दूसरी ओर खाली मैदान है. जहां अक्सर बच्चे खेलने जाया करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ मृतक अनिरुद्ध की मां परवल के खेत में मजदूरी करने गयी थी. जबकि मृतक सिटू की मां घर पर खाना बना रही थी. जबकि दोनों के पिता मजदूरी करने के लिए अभी निकल ही रहे थे. इसी बीच जब अनिरुद्ध की मां खेत से वापस लौटी तो बच्चे की खोजबिन की. उसके बाद सिटू की मां को भी कुछ देर तक बच्चों के वापस नहीं आने के बाद घबराहट हुई. तब गांव के और लोग भी पहुंचे और दोनों की खोज शुरू कर दी गयी. लोगों को शक हुआ कि दोनों कुछ देर पहले गड्ढे के पास गये थे. जिसके बाद गांव के कुछ युवकों ने गड्ढे में उतरकर तलाश शुरू कर दी. इसी बीच एक बच्चे का शव गड्ढे से मिला. दूसरा बच्चा काफी देर तक नहीं मिला. लेकिन फिर एक युवक ने उसी गड्ढे में कुछ दूर आगे जाकर खोजबीन की तो दूसरे बच्चे का शव भी वहीं से बरामद हुआ. इसके बाद तो परिजनों में कोहराम मच गया. हर तरफ चीज पुकार से माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है