30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों में मची चीख पुकार

गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पीछे पानी भरे गड्ढे में दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा मृतकों के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है.

रिविलगंज. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पीछे पानी भरे गड्ढे में दो मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा मृतकों के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है. दोनों बच्चे अभी स्कूल नहीं जाते थे. अगले साल अभिभावक उनका नामांकन कराने वाले थे. प्रतिदिन की भांति वह सोमवार को भी सुबह उठे और घर से बाहर निकल कर खेलने चले गये थे. रेलवे लाइन पार करते ही दूसरी ओर खाली मैदान है. जहां अक्सर बच्चे खेलने जाया करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ मृतक अनिरुद्ध की मां परवल के खेत में मजदूरी करने गयी थी. जबकि मृतक सिटू की मां घर पर खाना बना रही थी. जबकि दोनों के पिता मजदूरी करने के लिए अभी निकल ही रहे थे. इसी बीच जब अनिरुद्ध की मां खेत से वापस लौटी तो बच्चे की खोजबिन की. उसके बाद सिटू की मां को भी कुछ देर तक बच्चों के वापस नहीं आने के बाद घबराहट हुई. तब गांव के और लोग भी पहुंचे और दोनों की खोज शुरू कर दी गयी. लोगों को शक हुआ कि दोनों कुछ देर पहले गड्ढे के पास गये थे. जिसके बाद गांव के कुछ युवकों ने गड्ढे में उतरकर तलाश शुरू कर दी. इसी बीच एक बच्चे का शव गड्ढे से मिला. दूसरा बच्चा काफी देर तक नहीं मिला. लेकिन फिर एक युवक ने उसी गड्ढे में कुछ दूर आगे जाकर खोजबीन की तो दूसरे बच्चे का शव भी वहीं से बरामद हुआ. इसके बाद तो परिजनों में कोहराम मच गया. हर तरफ चीज पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

दो मासूमों की मौत के बाद मची चीख पुकार : बिनटोली बस्ती के दो मासूम की एक साथ जान चली जाने के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. कुछ लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. दोनों मृतक बच्चों के पिता मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम तक रिविलगंज का कोई भी स्थानीय अधिकारी परिजनों से मिलने नहीं आया. सीओ को भी फोन पर सूचना दी गयी. लेकिन उनके द्वारा भी कोई रेस्पांस नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel