छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 29 मार्च से सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि 27 मार्च की दोपहर में ही एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है. 28 को विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित था. ऐसे में अब शनिवार से एडमिट कार्ड बांटा जायेगा.
सभी कॉलेजों को डिजिटल फॉर्मेट में एडमिट कार्ड भेजा गया है. कॉलेज स्तर पर ही डिजिटल फॉर्मेट में जारी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा. छात्र-छात्राएं कॉलेज काउंटर से निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने के दौरान उपलब्ध स्लिप की प्रति काउंटर पर दिखानी होगी. काउंटर वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा. किसी भी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में यदि त्रुटि पायी जाती है, तो अविलंब कॉलेज को इसकी सूचना देनी होगी. विश्वविद्यालय स्तर पर एडमिट कार्ड में हुई त्रुटियों का सुधार किया जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेज को निर्देश दिया गया है कि दो से तीन काउंटर बनाकर एडमिट कार्ड का वितरण किया जाये. क्योंकि परीक्षा शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है. बीच में ईद को लेकर भी अवकाश रहेगा. ऐसे में महज दो-तीन दिन एडमिट कार्ड वितरण के लिए मिलेंगे. कॉलेज को अतिरिक्त काउंटर बनाने का निर्देश भी दिया गया है.तीन अप्रैल से दो पालियों में होगी परीक्षा
फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में तीन से 12 अप्रैल के बीच होगी. पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच ली जायेगी. परीक्षा के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत बॉटनी, जूलॉजी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, भोजपुरी तथा एलएसडब्ल्यू को रखा गया है.इन विषयों की होनी है परीक्षा
स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान विषय की परीक्षा होनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

