13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. पीजी व स्नातक परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड होगा जारी

दशहरा के अवकाश के बाद चार अक्टूबर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय व उसके सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में कामकाज शुरू हो गया

छपरा. दशहरा के अवकाश के बाद चार अक्टूबर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय व उसके सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में कामकाज शुरू हो गया. हालांकि शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही. कॉलेज के कार्यालय भी देर से खुले. अधिकतर कॉलेज परिसर भी जलमग्न हो गये. जिस कारण वर्ग संचालन व अन्य गतिविधियां प्रभावित दिखी. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अवकाश के बाद से आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि नौ अक्टूबर से स्नातक सेकंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 तथा 13 अक्टूबर से पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2024-26 की परीक्षा निर्धारित है. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पूर्व में ही प्रकाशित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि दोनों ही परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है. सिटिंग अरेंजमेंट का अन्य व्यवस्थाओं को अपडेट करने का निर्देश भी पूर्व में ही दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पूर्व सभी प्राचार्यों के साथ एक बैठक भी होगी. जिसमें जिन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र है. वहां मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने से संबंधित निर्देश दिया जायेगा. परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय की एक टीम संबंधित केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेगी. चुकी स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत 17 केंद्रों पर 30 हजार के करीब छात्र छात्राएं सम्मिलित होने वाले हैं. ऐसे में परीक्षा में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो. इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुलपति ने भी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई गाइडलाइन जारी किये हैं. पीजी परीक्षा भी 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जिसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

एडमिट कार्ड का हो रहा वेरिफिकेशन

परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक व पीजी दोनों ही परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को लगभग तैयार कर लिया गया है. जो भी एडमिट कार्ड तैयार हुए हैं, उनका अंतिम स्तर पर वेरिफिकेशन हो रहा है. जिसके बाद रविवार की शाम तक सम्बंधित कॉलेजों को एडमिट कार्ड मेल से भेज दिया जायेगा. इसके बाद सोमवार से कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड का वितरण भी शुरू हो जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यदि उसमें कोई त्रुटि रहती है. तो छात्र-छात्राएं अविलंब अपने विभाग में इसकी सूचना देंगे. इसके बाद महाविद्यालय स्तर पर ही एडमिट कार्ड में सुधार कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel