छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल विषयों में नामांकन के लिए एक बार फिर से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन लिंक जारी कर दिया गया है. विदित हो कि सत्र 2025 के अंतर्गत नामांकन के लिए पूर्व में छात्रों ने आवेदन किया था.
इसके बाद मेधा सूची जारी कर करीब 243 छात्र-छात्राओं का विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकन हुआ. लेकिन उसके बाद भी कई विषयों में सीट रिक्त रह गयी थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन मांगा गया है. जो छात्र-छात्राएं अब तक नामांकन से वंचित रह गये हैं. वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत मेधासूची जारी होगी. जिसके आधार पर छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. पोर्टल पर विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या व नामांकन शुल्क व सिलेबस आदि की जानकारी उपलब्ध है.पांच वोकेशनल विषयों में होना है नामांकन
विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच वोकेशनल विषयों में नामांकन लिया जायेगा. छपरा के राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, सीवान के डीएवी कॉलेज आदि में वोकेशनल विषयों के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, बायोटेक तथा फिश एंड फिशरी के अंतर्गत नामांकन होना है. नामांकन के लिए 243 छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधा सूची में आया था. जिनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वोकेशनल कोर्स के छात्रों का होगा कैंपस प्लेसमेंटकुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के दिशानिर्देश पर विश्वविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक और प्रायोगिक पठन-पाठन की अच्छी व्यवस्था की गयी है. साथ ही उनके प्लेसमेंट हेतु विश्वविद्यालय द्वारा देश की नामचीन कंपनियों को बुलाया जाता है. इन कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो, इसके लिए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.इससे पूर्व टेक जायंट टेक महिंद्रा, एमआरएफ, फार्मा मल्टीनेशनल कंपनी ग्लेनमार्क, फ्लिपकार्ट, सिएट जैसी विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा चुका है जिसमें अबतक 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को योग्यतानुरूप अच्छी नौकरी प्राप्त हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

