7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, चौक-चाराहों पर की गयी वाहनों की जांच

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.

मांझी. विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. चुनावी माहौल में शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए गुरुवार की शाम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुअनि मिथलेश सिंह के नेतृत्व में मांझी पुलिस टीम भी मौजूद रही. इस दौरान गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई. अभियान मुख्य रूप से जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के अलावा ताजपुरा बाजार,मियां पट्टी मोड़ नगर के व्यस्त इलाकों पर केंद्रित रहा. पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की तथा बिना कागजात या संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों को रोककर पूछताछ की. कई स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इस तरह की जांच नियमित रूप से होती रहे, तो सुरक्षा का भरोसा और बढ़ेगा तथा अपराध पर नियंत्रण भी प्रभावी रूपर से किया जा सकेगा. इसको लेकर राहगीरों में हरकंप मचा हुआ था. गाड़ी पकड़ाने के बाद प्लीज छोड़ दीजिये सर कहते हुए कई बाइकर्स नजर आये. कोई सब्जी लाने के लिए आने की बात कर रहा था, तो कोई दवा एवं अन्य जरूरी काम से मार्केट आने की बात कहकर पुलिस पदाधिकारी से गुहार लगा रहे थे. जिन वाहनों को जांच के लिए रोका जा था, उसमें अधिकतर वे वाहन चालक थे जिसके पास हेलमेट नहीं था. चुनावी माहौल में पुलिस की यह सक्रियता अवैध हथियार, नकदी और शराब की तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel