छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के अंतर्गत शनिवार को पहली पाली में ग्रुप ए के विषयों के लिए कोर कोर्स नाइन का पेपर आयोजित किया गया. जबकि दूसरी पाली में भी ग्रुप बी के विषयों में कोर कोर्स नाइन का पेपर संपन्न हुआ. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पहली व दूसरी दोनों ही पालियों में विश्वविद्यालय में स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो रही है. नकल की रोकथाम के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की गयी है. जो छपरा व सिवान स्थित केंद्रों पर जाकर परीक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं. यह परीक्षा छह जनवरी से ही प्रारंभ है. मेजर व माइनर कोर्स की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. 12 जनवरी को एडिशनल अनिवार्य विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद 16 जनवरी से निर्धारित शेड्यूल पर संबंधित पीजी विभागों में विषयवार प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा. जिसका शेड्यूल भी सोमवार को जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

