छपरा. जिला प्रशासन और नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. शहर के थाना चौक से कटहरी बाग तक अभियान चलाया गया. इस क्रम में काफी संख्या में दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. कार्रवाई से कुछ इस कदर हड़कंप मचा के लोग अपने आप अतिक्रमण हटाने लगे थे. शहर में गुरुवार को चले अभियान में थाना चौक और साहिबगंज के दुकानदार निशाने पर रहे. करीब ढाई सौ दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. उनके द्वारा अतिक्रमण के रूप में किए गए अस्थाई निर्माण को तोड़वाया गया. कई के सामान भी जप्त किए गए. इस क्रम में कई बार ऐसा देखने को मिला कि अधिकारियों और दुकानदारों के बीच हल्की-फुल्की नोक झोंक हो गई. चल रहे अभियान को लेकर अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है और लगातार जारी रहेगा. इसके लिए हर स्तर पर कार्रवाई चल रही है. सभी सड़कों की मापी भी कराई जा रही है. इतना ही नहीं पुराने नक्शे के आधार पर जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

