9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरैया में अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दर्जनों फर्जी संस्थान सील

प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

तरैया. प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. शनिवार को सारण के सिविल सर्जन एवं मढ़ौरा एसडीओ के निर्देश पर गठित जांच टीम ने तरैया में संचालित दर्जनों फर्जी नर्सिंग होमों की जांच की. जांच टीम के देवरिया रोड पहुंचते ही कई फर्जी नर्सिंग होम संचालक अपने-अपने नर्सिंग होम के बोर्ड उखाड़कर छिपा दिए और संस्थान बंद कर फरार हो गए. इसके बाद बंद पाए गए नर्सिंग होमों को जांच टीम द्वारा सील कर दिया गया. देवरिया रोड स्थित आरोग्य चाइल्ड केयर, मुरलीपुर नहर पुल के समीप मां सेवा सदन, रामबाग स्थित त्रिमूर्ति हॉस्पिटल सहित अन्य नर्सिंग होमों को सील किया गया. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एबी शरण एवं मजिस्ट्रेट सह तरैया अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया के एक किलोमीटर के दायरे में संचालित अवैध नर्सिंग होमों की जांच का आदेश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में श्रीराम लेप्रोस्कोपिक सेंटर (देवरिया रोड), त्रिमूर्ति सेवा सदन (रामबाग), शिवम क्लिनिक (देवरिया रोड), मां उमरावती इमरजेंसी हॉस्पिटल (मसरख रोड), ब्रिम्स हॉस्पिटल (रामबाग), जीवनदान हॉस्पिटल (मसरख रोड), स्वास्तिक हॉस्पिटल (थाना रोड), मां इमरजेंसी हॉस्पिटल, श्राअग्नि इमरजेंसी हॉस्पिटल, आशा की नई किरण (देवरिया रोड), सूर्या मेडिकेशन हॉस्पिटल, बाबा सेवा सदन, आशीर्वाद सेवा सदन, जनता सेवा सदन, पीडीगिरी हॉस्पिटल सहित अन्य संस्थानों की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि जो क्लिनिक और नर्सिंग होम निर्धारित मानक और मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel