मशरक. छपरा के बनसोही गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर जहर देकर मार डाला. मृतका सोनाली देवी की उम्र 22 वर्ष थी और वह मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु की पत्नी थी. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक और अन्य सामान की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के बाद से ही यह प्रताड़ना जारी थी. आरोप है कि सोमवार को यह क्रूर घटना हुई, जिसमें विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोनाली की शादी दो मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव निवासी रमेश सिंह की पुत्री के रूप में अभिमन्यु सिंह के साथ हुई थी. घटना के बाद विवाहिता को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल छपरा में पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मृतका के पति अभिमन्यु सिंह और ससुर को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है