परसा. शुक्रवार की शाम परसा थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि यह हादसा चार पहिया वाहन का गेट अचानक खुलने के कारण हुआ, जिससे एक बाइक सीधे गेट से जा टकरायी. घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने यहां तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों की पहचान चंदन कुमार, कंचन कांत, और पंकज कुमार के रूप में की गयी है. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही परसा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

