छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद कादरी के 22 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ छोटे के रूप में हुई है, जो टेंपो चालक था. जानकारी के अनुसार सलमान बुधवार दोपहर स्नान करने के बाद घर से निकला था. लगभग आधे घंटे के भीतर ही परिवार को सूचना मिली कि गंडक कॉलोनी में उसे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही सलमान की मौत की खबर परिवार को मिली घर में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के परिजनों के अनुसार सलमान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन उसपर पूर्व में जीआरपी थाने में चोरी का मामला दर्ज था. हालांकि कुछ माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया था. घटना की जानकारी मिलते ही भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व महताब आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके. हालांकि पुलिस को भी अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सलमान की हत्या किन कारणों से की गयी. परिजनों ने भी हत्या के पीछे किसी विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है.
डीआइजी आवास से महज कुछ ही दूरी पर हत्या से सनसनी
सलमान की हत्या गंडक कॉलोनी के समीप पानी टंकी के पास हुई है. घटनास्थल से सारण रेंज के डीआइजी के आवास की दूरी भी महज एक सौ मीटर है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी टंकी के पास आये दिन नशेड़ी व स्मैकियों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन पुलिस की गश्ती टीम उधर नहीं पहुंच पाती है जिस कारण नशेड़ियों के लिए वह सेफ जोन माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है