सोनपुर. मंडल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभाजन के दौरान हुए संघर्षों, बलिदानों और आजाद सेनानीयो की स्मृति में सोनपुर स्टेशन पर एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विभाजन की त्रासदी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को साझा किया गया और उन लाखों लोगों को याद किया गया जिन्होंने इस कठिन समय में अपार कष्ट सहन किये. मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने अपने संबोधन में कहा, विभाजन केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि लाखों लोगों की पीड़ा, संघर्ष और पुनर्निर्माण की कहानी है. हमें उनके बलिदानों को याद रखते हुए एक समावेशी और एकजुट भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान मौन श्रद्धांजलि दी गयी और विभाजन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी एवं दस्तावेजों का अवलोकन भी किया गया. उपस्थित अधिकारियों ने इस दिन को राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के प्रतीक के रूप में मनाने की आवश्यकता पर बल दिया. रेलवे परिवार द्वारा इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हम अपने इतिहास से सीखते हुए भविष्य की ओर बढ़ें, और उन पीड़ितों की स्मृति को सम्मानपूर्वक संजोए रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

