10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Saran News : दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण स्थल के मीरपुर भुआल गांव के निकट झझिया डगर के रास्ते में बुधवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

दिघवारा. दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण स्थल के मीरपुर भुआल गांव के निकट झझिया डगर के रास्ते में बुधवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. अपनी जान गंवाने से पहले उक्त किशोर ने उसी जगह पानी में डूब रहे तीन अन्य किशोरों की जान बचाने में सफल रहा. मृतक किशोर मीरपुर भुआल गांव निवासी ललन पासवान का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद इसी गांव के तीन किशोर रेलवे लाइन के उत्तर में हो रहे पुल निर्माण के सड़क के सहारे जा रहा था तभी निर्माण स्थल के निकट बारिश के पानी से भरे गड्ढा का अंदाजा उन किशोरों को नहीं लगा और सभी डूबने लगे. तीनों किशोर को डूबता देख पास से गुजर रहे रोहित ने गड्ढे में कूदकर तीनों को बचा लिया मगर इसी बचाने के क्रम में वह खुद गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने उसे गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां चंदा कुमारी, पिता ललन पासवान, चाचा कृष्णा समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. परिजनों का आरोप था कि निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही बरते जाने से रोहित की जान चली गयी. परिजनों का कहना था कि जब रेलवे लाइन के उत्तर निर्माण कार्य चल रहा था और पाईलिंग के लिए गड्ढे बनाये जा रहे थे तो इस रास्ते पर कंपनी द्वारा आम लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ. परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel