छपरा. रेल एसपी वीणा कुमारी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्लेटफार्म संख्या पांच पर अप ग्वालियर ट्रेन से 22.32 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर दिघवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी कृष्ण राय के पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है. इस सन्दर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर जंक्शन समेत ट्रेनों में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अप ग्वालियर ट्रेन के छपरा जंक्शन पर पहुंचने के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर युवक की तलाशी ली गयी, जिसमें उसके पास से विभिन्न ब्रांड की 22.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 22 हजार रुपये आंकी गयी है. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

