छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भगवान बाजार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मनाथ मंदिर के पीछे रतनपुरा इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने मौके से मनीष कुमार, पिता रामाशंकर प्रसाद, निवासी दौलतगंज मिरचाई टोला थाना भगवान बाजार से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से 12 ग्राम स्मैक व 1400 रुपये नकद बरामद हुये. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भगवान बाजार थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.अन्य शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

