छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज टोला में शुक्रवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते पांच घर जलकर राख हो गये और घर में रखा सारा सामान, अनाज, नकद, आभूषण, साथ ही खूंटे से बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आकर जल गये. आग के कारण परिवार में चीख-पुकार मच गयी, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फिर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में बिजली पोल से कनेक्शन खींचा गया था और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि मवेशियों को बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिल पाया और परिवार के सदस्य जान बचाकर भाग गये. अग्नि पीड़ितों में गया राय के घर में बंधी एक गाय और पांच बकरियां जल गयी. धनेश्वर राय के घर में बंधा हुआ एक पाड़ा भी आग में जलकर खाक हो गया. गजाधर राय, विकी राय और मुन्ना राय के घर का अनाज, कपड़ा, नकद और आभूषण सब कुछ जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है