छपरा. जिले के एनएच व एसएच पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार जारी है. परिवहन विभाग के सख्त निर्देश के बावजूद भी मानकों को नजरअंदाज कर सड़क पर ओवरलोड वाहन दौड़ रही है. हालांकि बीते एक सप्ताह से परिवहन विभाग लगातार नाकाबंदी कर ओवरलोड वाहनों के परिचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
इसी क्रम में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर 20 से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2.31 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. परिवहन पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं कई वाहन चालक तो तय सीमा से अधिक सामान वाहनों की छत पर लोड कर ले रहे हैं. कई जगहों पर तो इ रिक्शा व छोटे पिकअप से भारी सामानों की ढुलाई की जा रही है. ऐसे में इन वाहन चालकों के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभिन्न एनएच व एसएच पर अभियान अब लगातार चलेगा.सवारी वाहन के मालिकों पर नही होती कार्रवाई
परिवहन विभाग द्वारा समान ढोने वाले वाहनों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जिले में एनएच व एसएच पर कई ऐसे यात्री वाहन चलते हैं. जिसमें निर्धारित सीट से अधिक यात्री बैठाये जाते हैं. बस के तो छत पर भी यात्रियों को बैठाया जाता है. अक्सर यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. वहीं जिन बसों की छत पर यात्रियों को बैठाया जाता है. उनके संचालको पर कारवाई करने का भी निर्देश है. परिवहन पदाधिकारी को ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है. प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी कई ऐसे वाहन हैं. जिसकी छतों पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है और वाहन की छत पर सामानों की ओवरलोडिंग की जा रही है. वाहन मालिकों व चालकों पर कोई कार्रवाई नही की जाती है.
वाहनों का परमिट होगा रद्द
परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी जो वाहन चालक निर्धारित सीमा से अधिक सामान अपने वाहनों से ढो रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. चालान तो कट ही रहा है. लेकिन उसके बाद भी कई चालक जानबूझकर अधिक सामान ढो रहे हैं. अब इन वाहनों को चिन्हित कर परमिट रद्द किया जायेगा. वाहनों की छत पर यात्रियों को बैठाने वाले वाहन मालिकों व चालकों पर कारवाई की जायेगी. उन वाहनों का परमिट भी रद्द कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

