संवाददाता-छपरा (सदर)/अमनौर. एसआइटी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी के लिए बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के पैतृक गांव रसूलपुर स्थित घर पर पहुंची. लेकिन वह बंद मिला. यहां परमेश्वर राम के तीन भाइयों में सबसे छोटे धर्मनाथ राम और उनका परिवार रहता है. दूसरे भाई अशोक राम दारोगा हैं. धर्मनाथ राम और उनके परिजन पुलिस के पहुंचने के पहले ही घर में ताला बंद कर फरार हो गये थे. इसके चलते पटना से पहुंची टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. एसआइटी ने वहां पर आसपास के लोगों से लगभग तीन घंटे तक जानकारी ली.
बाद में एसआइटी की टीम ने आस-पास के लोगों से थोड़ी बहुत पूछताछ की और उसके बाद वहां से निकल गयी. बताया जा रहा है कि टीम परमेश्वर राम के सभी ठिकाने और रहने के स्थान पर जांच कर रही है. हाल के दिनों ने परमेश्वर राम कहां-कहां गये और किस-किस से मिले इन बिंदुओं पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.