मशरक-थावे रेलखंड .छपरा जंकशन के निरीक्षण के दौरान बोले महाप्रबंधक
Advertisement
मार्च से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
मशरक-थावे रेलखंड .छपरा जंकशन के निरीक्षण के दौरान बोले महाप्रबंधक छपरा (सारण) : इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक मशरक-थावे के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन ने युद्धस्तर पर तेज कर दिया है. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने छपरा जंकशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए […]
छपरा (सारण) : इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक मशरक-थावे के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन ने युद्धस्तर पर तेज कर दिया है. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने छपरा जंकशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शनिवार को कही. रेलमहाप्रबंधक ने कहा कि छपरा से मशरक के बीच ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. मशरक से थावे के बीच अमान परिवर्तन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा कर दी जायेगी. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा-मशरक-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर तक सीधी ट्रेन सेवा बहाल हो जायेगी. इसके पहले रेल महाप्रबंधक ने छपरा जंकशन का भी निरीक्षण किया
और कोच इंडिकेशन डिस्पले बोर्ड बंद रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसमें शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया. प्लेटफार्म संख्या एक पर खान-पान स्टॉलों की जांच के दौरान जनता खाना की बिक्री कम होने पर नाराजगी व्यक्त किया. प्लेटफॉर्म संख्या एक के वाशेबुल निर्माण, एक्सेलेटर निर्माण का भी जायजा लिया. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा जंकशन पर नये प्रवेश-निकास द्वार, तीन नये प्लेटफार्म का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में शुरू कराया जायेगा. छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. छपरा कचहरी स्टेशन पर आरक्षित तथा अनारक्षित टिकट की उपलब्धता में होने वाली परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया. रेल महाप्रबंधक ने छपरा से मशरक होते हुए
थावे तक जीएम स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण किया. मशरक से थावे के बीच सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कक्ष, आरक्षण केंद्र, विश्रामालय, सर्कूलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने पूछताछ काउंटर खोलने, विद्युत प्रकाश का उत्तर प्रबंध करने, प्लेटफार्म का सरफेस सुधारने, यात्री शेड लगाने का भी निर्देश दिया. रेल महाप्रबंधक के डीआरएम एसके प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर, पीडी शर्मा, सीएओ निर्माण एलएमएन झा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेष, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एमके सिंह, मुख्य संचार एवं सिगनल अभियंता आदित्य कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पीसी जायसवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बीपी सिंह, वरिष्ठ सिगनल एवं दूर संचार अभियंता आशुतोष पांडेय समेत जोनल व मंडल स्तर के सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement