निर्देश. कानूनी कार्रवाई करने के लिए डीएम ने लिखा पत्र
Advertisement
मुखिया का जाति प्रमाणपत्र निकला फर्जी, होगी कार्रवाई
निर्देश. कानूनी कार्रवाई करने के लिए डीएम ने लिखा पत्र छपरा (सदर) : गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत की महिला मुखिया बिंदू देवी के चुनाव में दिये गये जाति प्रमाण पत्र जांच के दौरान गलत पाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद […]
छपरा (सदर) : गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत की महिला मुखिया बिंदू देवी के चुनाव में दिये गये जाति प्रमाण पत्र जांच के दौरान गलत पाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने मुखिया बिंदु देवी के द्वारा तेली जाति के प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र को जांच के क्रम में गलत पाये जाने के कारण रद्द कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को तीन फरवरी को भेजते हुए छपरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को निर्देश दिया है कि गत पंचायत चुनाव में तेली जाति का गलत प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से प्राप्त करने वाली मुखिया के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें. मालूम हो कि बनिया जाति का होने के बावजूद बिंदु देवी
द्वारा तेली जाति का प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा नामांकन के दौरान गड़खा के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया था. जिसके संबंध में अन्य उम्मीदवार नूरजहां तथा मीसा गुप्ता ने आयोग में शिकायत की थी. आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा मामले की जांच करायी गयी. जिसमें बिंदु देवी के जाति प्रमाण पत्र गलत पाये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बाद बिंदु देवी का निर्वाचन रद्द करने की संभावना आयोग से बढ़ गयी है. पूरे मामले में डीएम ने बिंदू देवी के विभिन्न जाति तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान अनियमितताएं पायी थी.
आयोग के निर्देश पर हुई जांच में गलत जाति प्रमाणपत्र पाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement