10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

जलालपुर : जर्जर बिजली तार के संपर्क में आ जाने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी तथा एक किशोर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना जीएस बंगरा गांव की है. मृत युवक लालबाबू प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद बताया गया है, जबकि जख्मी किशोर राजेंद्र कुशवाहा का पुत्र […]

जलालपुर : जर्जर बिजली तार के संपर्क में आ जाने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी तथा एक किशोर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना जीएस बंगरा गांव की है.

मृत युवक लालबाबू प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद बताया गया है, जबकि जख्मी किशोर राजेंद्र कुशवाहा का पुत्र विशाल कुमार, बिट्टू कुमार,मनीष कुमार,अनिल कुमार,जीऊत प्रसाद बताये गये हैं. इनमें से विशाल जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है. घटना उस समय हुई जब सभी एक ट्रैक्टर पर मां सरस्वती की मूर्ति के साथ जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर पर लगा चोंगा झूलते हुए 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया तथा उसी पर गिर गया. इससे करेंट ट्रैक्टर तथा साथ चल रहे जेनेरेटर तक फैल गया. इससे वहां भगदड़ मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवक को करेंट लग गया. आनन-फानन में ग्रामीण सभी को सामुदायिक अस्पताल में लाये, जिनमें से एक की मौत हो गयी.

इस हादसे के बाद ग्रामीण बिजली विभाग पर आक्रोशित थे. मृतक के चाचा कृष्णा प्रसाद के बयान पर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. हादसे का शिकार बना धर्मेंद्र सेंटरिंग करने का काम करता था. किसी तरह वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो पुत्र तथा एक पुत्री है. पत्नी पूजा को ग्रामीणों तथा परिजनों ने पति के मरने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन वह भी बदहवास है. ग्रामीण ढाढ़स बंधाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें