सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में गंगा स्नान से लेकर उद्घाटन व समापन तक उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने वाले व अपनों से बिछुड़े हुए बच्चों व बुजुर्गों को परिवार से मिलाने समेत छेड़खानी व अन्य अपराध पर नियंत्रण करने में महत्ती भूमिका निभाने वाले कम्युनिटी पुलिस इस वर्ष भी पूरे फुलफार्म में दिखेगी.
उक्त बातें पटना ट्रैफिक एसपी
पीके दास ने अपने संबोधन में कही. प्रशिक्षण शिविर में बिहार राज्य के एनएसडीसी के हेड भावना वर्मा, भाजपा के राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिह, कम्युनिटी पुलिस के सचिव निर्भय कुमार, लालबाबु कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुकेश सिहं आदि शामिल थे. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता क्म्युनिटी पुलिस के संयोजक राजीव मुनमुन, जयंत सिहं, सोनु सिहं,अनमोल कुमार, उदित कुमर, मुना राज, सोनु कुमार ने किया.